पूर्व क्रिकेट खिलाडी सुनील गावस्कर ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात, कहा इन खिलाड़ियों के बिना जीतना है मुश्किल

भारत के कई ऐसे दिग्गज खिलाडी रहे है, जिन्होंने क्रिकेट जगत में भारत के लिए एक कीर्तिमान स्थापित किया है। और भारत को एक नई पहचान भी दिलाई है। और इतिहास के पन्नो को यदि पलटकर देखा जाए, तो आप जान पाएंगे कि, उन्होंने भारत के लिए काई बार गर्व का क्षण लेकर आये है।और अपने बेमिसाल हुनर से भारत की एक नई तस्वीर भी स्थापित की हुई है। हम बात कर रहे है , भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की। जिन्होंने क्रिकेट के विश्व कप को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है। और कहा है कि, ये जोड़ी भारत को दिला सकती है विश्व कप। और साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा भी कहा, कि अगर क्रिकेटर्स की ये जोड़ी एक साथ वर्ल्ड कप के लिए कोशिश करती है, तो भारत के लिए विश्व कप जीतना आसान है। और इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी की परफॉरमेंस शानदार रहेगी।

सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत और हार्दिक पांडेय के लिए विशेष टिप्पणी की है
सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत और हार्दिक पांडेय के लिए विशेष टिप्पणी की है

ये है वो क्रिकेटर्स

हालिया बयान के मुताबिक पूर्व क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर ने कुछ खास खिलाड़ियों के नाम लिए थे। जो कि उनके अनुसार यदि अपने हुनर के दम पर विश्व कप में कमाल कर सकते है। अनुमान के अनुसार उन खिलाडी का नाम है हार्दिक पांडेय और ऋषभ पंत। जी हाँ सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत और हार्दिक पांडेय के लिए विशेष टिप्पणी की है। और इन खिलाड़ियों की जोड़ी को बेहतर बताते हुए कुछ ऐसा कहा, कि “ये दोनों ही खिलाड़ी ही छह ओवर में 100 या 120 रन बना सकते है। और इनकी जोड़ी शानदार कमाल कर सकती है। और आगे उन्होंने कहा कि ” वह दोनों ऐसा करने में पूरी तरह से सक्षम है ,मैं हार्दिक पांडेय और ऋषभ पंत के पांचवे और छटवे नंबर पर बल्लेबाज़ी का इंतज़ार कर रहा हूँ ”

हार्दिक ने 15 परियो में करीब 487 रन बनाये थे।
हार्दिक ने 15 परियो में करीब 487 रन बनाये थे।

इसे भी अवश्य पढ़े:-जेब में थे 311 रुपेय, मंदी के समय शुरू किया व्यापार, और आज कमा रहे है 650 करोड़ रुपए

सुनील गावस्कर- आईपीएल में रहा शानदार परफॉरमेंस

इस बार के आईपीएल 2022 की हार्दिक पांडेय की शानदार पारी के चलते गावस्कर उनसे बहुत प्रभावित हुए है। और उनकी काफी तारिफ़ भी की। बता दे कि, हार्दिक ने 15 परियो में करीब 487 रन बनाये थे। और वही उन्होंने गेंदबाज़ी में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किये है। जिसके बाद उनके काफी चर्चे रहे है।

बयान के मुताबिक पूर्व क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर ने कुछ खास खिलाड़ियों के नाम लिए थे।
बयान के मुताबिक पूर्व क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर ने कुछ खास खिलाड़ियों के नाम लिए थे।

इसे भी अवश्य पढ़े:-क्रिकेट खिलाड़ी कृष्णा पांडेय ने टी-10 मुकाबले में जड़ दिए छह गेंदों पर लगातार छह छक्के, बनाये 19 गेंदों पर 83 रन

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel