किसिंग सीन से मशहूर हुईं ये एक्ट्रेस, शादी से पहले बदला धर्म और फिर ?

सोनिया साहनी 60-70 दशक की मशहूर अभिनेत्री रही ।उनकी लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. उनकी पहली फिल्म ‘जौहर-महमूद इन गोवा’ साल 1965 में आई थी, जिसमें रिता के किरदार में वह पर्दे पर छा गई थीं। अपनी पहली फिल्म के बाद ही वह फिल्मी दुनिया में मशहूर हो गई थीं। सोनिया का असली नाम था ऊषा साहनी, लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया।बॉलीवुड की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपने जमाने में तो बहुत नाम और शोहरत कमाए, लेकिन गुजरते जमाने के साथ-साथ उनका नाम भी कहीं गुम होता चला गया। सोनिया साहनी  ने 34 साल तक अपनी शानदार अभिनय से लोगों का मनोरंजन किया, लेकिन उनकी रियल लाइफ में भी काफी उचार-चढ़ाव देखने को मिले। सोनिया ने फिल्म ‘बॉबी’ में ऋषि कपूर की मां का किरदार निभाया था।

पार्टिशन के बाद उनके मां-पिता ने धर्म बदलकर ईसाई धर्म अपना लिया
पार्टिशन के बाद उनके मां-पिता ने धर्म बदलकर ईसाई धर्म अपना लिया

इसे भी पढ़े :- जुगल हंसराज आज बॉलीवुड के सुपरस्टार होते उनको फिल्मो के काफी ऑफर आये लेकिन उनके साथ

किसिंग सीन से मशहूर हुईं एक्ट्रेस

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोनिया का परिवार सिख था, लेकिन पार्टिशन के बाद उनके मां-पिता ने धर्म बदलकर ईसाई धर्म अपना लिया था. सोनिया का असली नाम था ऊषा साहनी, लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया।इसका परिवार पाकिस्तान से ताल्लुक रखता था,

किसिंग सीन से मशहूर हुईं एक्ट्रेस
किसिंग सीन से मशहूर हुईं एक्ट्रेस

पिता लाहौर से और मां पेशावर से थीं और पार्टिशन के बाद पूरा परिवार भारत के कश्मीर में आकर बस गया था।सोनिया के जमाने में जब एक्टर और एक्ट्रेस के बीच कोई रोमांस सीन क्रिएट किए जाते थे, तो उस सीन को पर्दे पर छुपाने के लिए फूलों का इस्तेमाल किया जाता था।

सोनिया ने फिल्म 'बॉबी' में ऋषि कपूर की मां का किरदार निभाया
सोनिया ने फिल्म ‘बॉबी’ में ऋषि कपूर की मां का किरदार निभाया

वहीं, सोनिया ने अपनी पहली फिल्म में आईएस जौहर को किसिंग सीन दिया था, जिसके बाद वह काफी चर्चा में आ गई थीं, और वह ‘किसिंग गर्ल’ नाम से मशहूर हो गई थीं।

किसिंग गर्ल' नाम से मशहूर
किसिंग गर्ल’ नाम से मशहूर

इसे भी पढ़े :-उर्वशी रौतेला को बचपन से ही मुझे IAS बनने का मन था, लेकिन किस्मत ने मुझे बॉलीवुड में

शादी से पहले बदला धर्म फिर टूटा दुखों का पहाड़

उन्हें आखिरी बार साल 1999 में आई फिल्म ‘फुल और आग’ में देखा गया था। बताया जाता है कि जब उनका करियर पिक पर था, उसी दौरान उनका दिल शिव पलिताना पर आ गया था, जो ब्रिटिश राज के दौरान मशहूर पलिताना रियासत के राजकुमार थे।उनका पूरा नाम शिवेंद्र सिंह गोयल था.

किसिंग सीन से मशहूर हुईं ये एक्ट्रेस,
किसिंग सीन से मशहूर हुईं ये एक्ट्रेस,

रिपोर्ट्स की माने तो सोनिया ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर शिव पलिताना से शादी रचाई। बता दें, शिव पहले से शादीशुदा थे और सोनिया से शादी से पहले उनका एक बच्चा भी था।

Sonia Sahni - IMDb

शिव पलिताना से शादी के बाद सोनिया एक एक्ट्रेस के साथ-साथ एक राजमाता भी बन चुकी थीं।

Indian film actress Sonia Sahani attends the music launch of the late...  News Photo - Getty Images

वह अपनी जिंदगी में बेहद खुश थीं, लेकिन 1990 में उनके पति का निधन हो गया और फिर उनकी जिंदगी काफी उथल-पुथल भरी हो गई।

Love Life of Sonia Sahni and Shiv Palitana । सोनिया शाहनी और शिव पलिताना की  प्रेम कहानी

उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पति का जाना किसी श्राप से कम नहीं था,

Bollywood, Hollywood and more - Guess the actress name | Facebook

क्योंकि पति की मौत के बाद शिव के परिवार वाले उनसे नफरत करने लगे थे और फिर सोनिया मेंटली चैलेंज बच्चों के स्कूल में समय बिताना शुरू कर दिया था।

Love Life of Sonia Sahni and Shiv Palitana । सोनिया शाहनी और शिव पलिताना की  प्रेम कहानी

 

हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy .com से जुड़े रहे है।

Join WhatsApp Channel