आरके स्टूडियो की होली सिनेमा की दुनिया में बड़ी फेमस हुआ करती थी और अब कहा गुम है आरके स्टूडियो

राज कपूर ने करीब डेढ़ दर्जन फिल्मों का निर्माण किया। दस फिल्मों के खुद डायरेक्टर रहे।उनकी फिल्मों का संगीत आज भी खूब सुना जाता है। होली पर आरके स्टूडियो के रंग में सराबोर होने सैकड़ों लोग पहुंचते थे। आज राज कपूर भी नहीं हैं और उनका आरके स्टूडियो भी बिक चुका है।मगर हर होली पर बॉलीवुड और मीडिया उनकी होली को याद करते हैं।एक दौर था जब राज कपूर की होली के निमंत्रण का इंतजार फिल्म इंडस्ट्री का हर व्यक्ति करता था।तमाम सितारे आरके स्टूडियो की होली में पहुंचते थे।राज कपूर बहुत जोर-शोर से इस त्यौहार को मनाते थे। आरके स्टूडियो में रंगीन पानी से एक हौद भर दिया जाता था और आने वाले हर व्यक्ति को पहले उसमें खुद डुबकी लगानी पड़ती थी।बड़े-बड़े सितारे और निर्माता-निर्देशक राज कपूर के होली कार्यक्रम में पहुंचते थे।

बड़े-बड़े सितारे और निर्माता-निर्देशक राज कपूर के होली कार्यक्रम में पहुंचते
बड़े-बड़े सितारे और निर्माता-निर्देशक राज कपूर के होली कार्यक्रम में पहुंचते

 

इसे भी पढ़े :- रवीना टंडन काशी के घाटों पर घूमती हुई आयी नजर बंजारन की तरह और फोटो शेयर करते हुए लिखा- इससे अधिक दिव्य और सुंदर कुछ भी नहीं

राज कपूर ने करीब डेढ़ दर्जन फिल्मों का निर्माण

खुद राज कपूर ढोलक लेकर नाचना-बजाना शुरू कर देते थे.अपनी निजी जिंदगी में राज कपूर जितने खुशमिजाज थे, पर्दे पर उनके रोल उतने ही संजीदा और सीधे-सादे इंसान के होते थे. वह हिंदी पर्दे के चार्ली चैपलिन थे।

राज कपूर ने करीब डेढ़ दर्जन फिल्मों का निर्माण
राज कपूर ने करीब डेढ़ दर्जन फिल्मों का निर्माण

 

उन्होंने न केवल फिल्मों का निर्माण किया बल्कि कई फिल्मों का निर्देशन किया. परंतु खास बात यह है कि अपनी जिंदगी में साल-दर-सा जोरदार होली मनाने वाले राज कपूर ने अपनी किसी फिल्म में कभी कोई होली गीत नहीं रखा।

 तमाम सितारे आरके स्टूडियो की होली में पहुंच
 तमाम सितारे आरके स्टूडियो की होली में पहुंच

 तमाम सितारे आरके स्टूडियो की होली में पहुंच

यह बहुत ही आश्चर्य चकित करने वाली बात है कि जो राज कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ इन फिल्मों के मधुर गीतों के लिए याद किए जाते हैं, उन्होंने अपनी फिल्म में किसी होली गीत को जगह नहीं दी. सिनेमा के जानकारों को यह बात चकित कर सकती है।

Twitter 上的Film History Pics:"Happy Holi - at RK Studio ! #होलीहै #Holi https://t.co/jTPbC55O7B" / Twitter

इसे भी पढ़े :- रवीना टंडन काशी के घाटों पर घूमती हुई आयी नजर बंजारन की तरह और फोटो शेयर करते हुए लिखा- इससे अधिक दिव्य और सुंदर कुछ भी नहीं

वास्तव में कई ऐसे गाने हैं, जो हर होली पर बजते हैं. लोग उन्हें सुनते और उन पर झूमते हैं मगर जरूरी नहीं कि उन्होंने वह फिल्म देखी है।

Raj Kapoor's Holi Celebration - Betul Info

. ऐसे में यही लगता है कि अपनी फिल्मों में बेहतीन संगीत तैयार कराने वाले राज कपूर ने कभी अपनी फिल्मों में होली के गीत रखे होते तो वह आज भी कैसी धूम मचा रहे होते।

know why RK studio holi was the most prominent holi of film industry now became history | जिस होली में इनवाइट किए जाने पर स्टार खुद पर करते थे गर्व, आखिर क्यों

उनकी आग, बरसात, आवारा, श्री 420, संगम, मेरा नाम जोकर, बॉबी, सत्यम शिवम सुंदरम, प्रेम और राम तेरी गंगा मैली आप देख लीजिए।

अपनी फिल्मों में बेहतीन संगीत तैयार कराने वाले राज कपूर ने कभी
अपनी फिल्मों में बेहतीन संगीत तैयार कराने वाले राज कपूर ने कभी

इन फिल्मों में एक से बढ़ एक रोमांटिक गाने हैं. प्यार का इजहार करने वाले और दर्द भरे भी।इनमें नाचने-झुमाने वाले म्यूजिकल भी हैं, परंतु एक भी होली गीत आपको नहीं मिलेगा।

नाचने-झुमाने वाले म्यूजिकल भी
नाचने-झुमाने वाले म्यूजिकल भी

हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy .com से जुड़े रहे है।

Join WhatsApp Channel