TVS Apache RTR 160 4V Black Edition : टीवीएस अपाचे ब्लैक एडिशन की धमाकेदार लॉन्चिंग, देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

TVS Apache RTR 160 4V Black Edition : टीवीएस अपाचे आरटीआर का ब्लैक एडिशन 17 मई को लॉंच हो चुका है, आज पहली बार ब्लैक कॉलर लॉंच हुआ है इससे पहले कोई डार्क एडिशन नहीं था। जिसमे आपको न्यू फ़ीचर्स के साथ साथ प्राइस भी थोड़ी ऊपर नीचे मिलेगी। आइये आगे जानते है प्राइस और फीचर में अंतर। 

TVS Apache RTR 160 4V Black Edition : फ़ीचर्स के बारे में जानकारी 

आपको बता दें की इसके कुल दो वेरिएंट है बेस मॉडल और टॉप मॉडल। इस बाइक में अगर फीचर की बात की जाये तो sre फीचर वही है जो पुराने मॉडल में थे बास कॉलर वेरिएंट का अंतर है। 

नाम TVS Apache RTR 160 4V Black Edition
मैक्स पॉवर 17.55 PS @9250 rpm
मैक्स टार्क 14.2 Nm@8750 rpm
इंजन सीसी 159.7cc
टॉप स्पीड 113 – 114 km/h
माइलेज 45 km/L
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 L
टोटल गियर्स 5

Mr & Mrs Mahi Trailer Launch 

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V ब्लैक एडिशन On Road Price In India 

बाइक की प्राइस में ज़्यादा बदलाव नहीं किए गए है, बास फ़रक कॉलर का हुआ है। बेस मॉडल और टॉप मॉडल की प्राइस में ज़्यादा अंतर ही नहीं है आप चाहे तो डायरेक्ट टॉप मॉडल भी ख़रीद सकते है और आपको कोई पछतावा नहीं होगा। 

  • टीवीएस अपचे आरटीआर 160 4 V ब्लैक एडिशन की क़ीमत 1,20,420 रुपये से 1,24,870 रुपये तक है। 
  • बेस मॉडल प्राइस – 1,20,420 रुपये और टॉप मॉडल – 1,24,870 रुपये 
  • इन्शुरन्स और आरटीओ मिलकर बाइक की ऑन रोड प्राइस 161000 – 167000 है। 

ऐसे ही और इंफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए samachar buddy पर विजिट करें। 

FAQs : New TVS Apache RTR 160 4V Black Edition 2024 

न्यू टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V की शोरूम प्राइस कितनी है? 

1,20,420 रुपये से 1,24,870 रुपये 

नयी लॉंच टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V ब्लैक एडिशन की ऑन रोड प्राइस कितनी है? 

161000 – 167000 रुपये  

टीवीएस द्वारा लॉंच अपचे आरटीआर कितने कॉलर में उपलब्ध है? 

TVS Apache RTR 160 4V ब्लैक एडिशन का माईलेज क्या है? 

45 km/ L 

Join WhatsApp Channel