Ather Electric Scooter : एथर एनर्जी की तरफ से आने वाला है 450cc इलेक्ट्रिक स्कूटर

एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ather Electric Scooter) जल्दी ही अपना एक नया मॉडल लॉन्च करने वाला है। अन्य कंपनी के पास मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का एक अच्छा खासा मार्केट शेयर है। और इस नए मॉडल के लॉन्च होने के बाद और भी शेयर कर सकते हैं। ये एक अपग्रेडेड मॉडल है बाकी के बाकी मॉडल्स से। 450 सीसी वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर आपने पहले नहीं देखी होगी। पहली बार हमारे सामने इतना हेवी इलेट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाला है। एथर की स्कूटी आम तौर पर बाकी स्कूटी से थोड़ी महंगी होती है। लेकिन वो फीचर भी ऐसे मुहैया कराती है जो बाकी कंपनियां नहीं करा पाती। फीचर के अनुसार, टक्कर का कोई भी नहीं है। आइए आज इस लेख में जानें स्कूटी की लॉन्च डेट, स्कूटी की कीमत, स्कूटी के फीचर्स और स्कूटी के स्पेसिफिकेशन।

एथर 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में कीमत कितनी है?

ather 450cc electric scooter
ather 450cc electric scooter
  • स्कूटी का दिल्ली में शुरुआती कीमत 1,37,950 है और ये 1,44,870 तक उपलब्ध है।
  • गाड़ी के कुल 2 वेरिएंट हैं। बेस मॉडल की कीमत- 1,37,950 और टॉप मॉडल की कीमत- 1,44,870 है।
  • ये एक्स शोरूम कीमत है, आरटीओ और इंश्योरेंस मिलकर गाड़ी 1,50,000- 1,60,000 तक मिलेगी।
  • भारत के अलग-अलग राज्यों में शोरूम के हिसाब से कीमत में थोड़ा अंतर हो सकता है।

एथेर की इस स्कूटी की कीमत देखकर आप लोग जरूर थोड़े शॉक होंगे। इस स्कूटी की कीमत थोड़ी ज़्यादा है बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर से। लेकिन जो फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स इस गाड़ी के हैं, वो आपको और किसी भी दूसरी गाड़ी में देखने को नहीं मिलेंगे। एथेर ह्यूमेशा से पैसे ज़्यादा लिया है, लेकिन बदले में मैंने आपको ए1 क्वालिटी की गाड़िया भी दी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट शेयर भले ही बाकी कंपनियों से थोड़ा कम है. लेकिन जितना शेयर है उतना पूरा रिपीटेबल है। आइये आगे जानते हैं गाड़ी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस एक टेबल की मदद से। उसे और स्पष्टता आएगी गाड़ी के बारे में।

बजाज पल्सर इलेक्ट्रिक

एथर 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स
रेंज 110 km
इंजन की शक्ति 6400 वॉट
चार्ज का समय 5 घंटे 40 मिनट
मोबाइल कनेक्टिविटी ब्लूटूथ, वाईफ़ाई
ब्रेक डबल डिस्क

गाड़ी से संबंधित अन्य अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट samacharbuddy.com से जुड़े रहें। धन्यवाद

FAQs : एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ather 450cc Electric Scooter)

ओला और एथर में से कौन बेहतर है?

ओला एस1 प्रो

एथर 450 की टॉप स्पीड

80 किमी प्रति घंटा

Ather 450x का माइलेज कितना है?

180 कि.मी

एथर 450x टॉप स्पीड

90 kmph

Join WhatsApp Channel