मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा तो आईपीएल का ये तिरसा मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा जो कि शाम 7:30 बजे से शुरू होगा जिसको आईपीएल लवर el-Classico के नाम से भी बुलाते हैं और हर बार ये आईपीएल मैच बहतु ज्यादा कांटे की टकर का होता है हर आईपीएल और भी मजेदार होता है हर मैच में अलगा ही मजा दिला देता है लेकिन बताया ये जा रहा है की बारिश के आने की सम्भावना भी है चलिए हम ये जानते है कि क्यू ये मैच है इतना खास और किस वजह से इस मैच को आईपीएल के इस मैच को eL-Classico के नाम से जाना जाता है
क्यों है ये मैच इतना खास:
आप इस मैच की खाशियत इसी बात से लग सकते हैं कि आज दोपहर में एक और मुकाबला है जो कि है SRH बनाम RR के बीच लेकिन चर्चा ज्यादा है फिर भी eL-Classico मैच कि ज्यादा है इस बार दोनों टीम के बीच 2 मुकेबल खेले जाने हैं और मजा भी दोगुना होने वाला है जिसमें दोनों टीम अपनी जान लगाने वाली है दोनों टीम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है जिनके पास 5-5 आईपीएल खताब है जिसमे चेन्नई ने 11 फाइनल खेल के 5 ख़िताब अपने नाम किये और मुंबई ने 6 फाइनल खेल के अपने नाम 5 ख़िताब किये हैं
MI VS CSK
एक बार इनके हेड तो हेड रिकार्ड्स पर नज़र डालते है:
IPL मैं दोनों टीम 37 बार आपस में भिड़े है जिसमे दोनों टीम का रिजल्ट केसा भी रहता हो लेकिन देखने में मजा बहुत आता था और हमें उम्मीद है की इस बार भी मैच बहुत ही रोमांचक होगा ये रहे दोनों टीमस के बिच खेले गए मुकाबलों के परिणाम
ये मैच आईपीएल के इतिहास के मुताबिक काश तो है ही लेकिन एक और कारण से ये मैच और भी ज्यादा काश हो जाता है जो की है MS DHONI फिर से एक और बार हमें पुरे एक साल बाद मैदान में देखने को मिलेंगे और और उनके चाहने वाले सिर्फ चेन्नई हे नहीं बल्कि मुंबई से भी होंगे दोनों टीमस के मैच को मैच का जितना इंतज़ार है उतना हे MS DHONI को दुबारा से एक साल बाद मैदान में देखने के लिए बेताब है यही कारण है की आज की श्याम आज चेन्नई में खास होने वाली है
MS DHONI
FAQ इस मुकाबले से जुड़े कुछ सवाल जवाब
हार्दिक की गैरहाजरी में मुंबई की कमान कौन संभालेगा